Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

25 एम पी बटालियन एनसीसी स्टाफ ने किया वृक्षारोपण

0 67

वृक्षारोपण से ही पर्यावरण असंतुलन पर नियंत्रण संभव-कर्नल पाण्डेय

छतरपुर(मध्यप्रदेश)। छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एमपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय में एनसीसी के समस्त स्टाॅफ द्वारा पर्यावरण को बचाने और हरा-भरा करने के लिए वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान बटालियन के पी आई स्टाफ बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय, सूबेदार हेम बहादुर पुन,नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, नायब सूबेदार उमेद सिंह,हवलदार ईश्वर सिंह, हवलदार रामकिशन,हवलदार ओंकार सिंह,हवलदार भूपेंद्र सिंह व सिविल स्टाफ क्लर्क घनश्याम सिंह,क्लर्क माखनलाल,क्लर्क सुमान सिंह,क्लर्क अजय कनौजिया,लश्कर अच्छेलाल,लश्कर राजेंद्र,लश्कर नारायण सहित समस्त बटालियन स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर अशोक,शीशम,आम,नीबू आदि के पौधे रोपकर,उनके बड़े होने तक उनके संरक्षण की शपथ ली गई। बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत् बटालियन के अंतर्गत आने वाले छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ व निवारी जिलों के सभी एनसीसी कैडिट अपने-अपने निवास स्थान के आस-पास वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि पर्यावरण में आज जो असंतुलन और प्रदूषण देखनें को मिल रहा है,उसे वृक्षारोपण करके ही नियंत्रित किया जा सकता है।इसलिए हमें आज अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.