Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किया पुतला दहन

0 65

जबलपुर दर्पण सिवनी ब्यूरो


राष्ट्रीय किसान मजदुर महासंघ किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत 1 पखवाड़े से जिले में निरंतर धरना रैली और विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम कर रहा है 31 अगस्त को जिला मुख्यालय के धरना विरोध रैली ज्ञापन कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न विकास खंडों और सेक्टर के कार्यक्रमों के क्रम में कल दिनांक 10/9/ 2020 को 1 बजे कलारबांकी बस स्टैंड में भी विरोध रैली आयोजित कर पुतला दहन किया गया जिसमें कलारबांकी क्षेत्र के समस्त ग्रामों के किसान मजदूरों के साथ हमारी जिला ब्लाक और ग्राम इकाई उपस्थित रहे तत्पश्चात वीसावाडी में 3बजे राष्ट्रीय किसान महासंघ ने केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नई कृषि नीति का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया एवं अंत में 5बजे छपारा नगर में बस स्टैंड में भी विरोध रैली आयोजित कर पुतला दहन किया गया जिसमें छपारा नगर और आसपास के कृषक बंधु बहु संख्या में शामिल हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघने न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म किए जाने का विरोध प्रदर्शन किया किसान मजदूर महासंघ ने केंद्र सरकार पर आरोप मढतेहुए बताया कि पीएमसीमें केंद्र सरकार ने बदलाव किया है जिससे किसानों को अपनी फसल को बेचने में परेशानी और नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा महासंघ ने केंद्र सरकार से अध्यादेश वापस लेने की मांग कर रहा है एवं बीमा राशि के तत्काल भुगतान की मांग कर रहे हैं क्योंकि बीमा कंपनियां प्रीमियम की राशि एक निश्चित समय पर काट लेती हैं परंतु नुकसान होने पर एक निश्चित समय पर बीमा राशि का आवंटन नहीं हो पाता जिससे किसान ठगा महसूस करता है वर्तमान वर्षा ऋतु में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों एवं घरों के क्षतिग्रस्त हो जाने की भी राहत राशि और बीमा क्लेम दिया जाए यह मांग भी जिले के किसानों की तरफ से शामिल की गई समर्थन मूल्य में पूर्व में की गई गेहूं की खरीदी की राशि भी तत्काल किसानों को प्रदान की जाएं उक्त आदि अनेकों मांगों के साथ सोयाबीन मक्का आदि के पौधे लेकर किसान सड़कों पर उतरे रैली निकाली विरोध किया और अंत में किसान विरोधी तीनों अध्यादेश के पुतले को आग के हवाले किया गया इसी तरह किसान हित में राष्ट्रीय किसान मजदुर महासंघ उनके अधिकार और हक की लड़ाई में हमेशा साथ देता रहेगा संपूर्ण जिले के धरना रैली कार्यक्रम के सम्पन्न होने पर अंत में आगामी 14 /9/ 2020 को सिवनी के लुघरवाड़ा में स्थित कृष्णा लान में 2:00 बजे से समापन कार्यक्रम किया जाएगा सभी किसान बंधुओं से मजदूर साथियों से विनम्र आग्रह है कि 14/9/ 2020 को लुघरवाला कृष्णा लान पहुंचकर अपनी अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करें ताकि जिससे जिले में मांगों के लिए किए गए कार्यक्रम का परिणाम हमें सुखद प्राप्त हो कल किए गए पुतला दहन में मुख्य रूप से श्री धन सिंह ठाकुर, राजेश सोलंकी ,शुभम पटेल, प्रीतम ठाकुर ,रामनाथ राय ,अफजल खान,तुलाराम डहेरिया ,दुर्गेश ठाकुर ,महेन्द्र मोनू राय, नरेंद्र ठाकुर, जबीउल्ला खान ,प्रदीप पटेल ,रमाशंकर, थान सिंह बघेल, रमेश राय, विपनेश राय ,खलील खान,नीरज राय,अजीत राय ,रवीन्द्र ककोडिया, संतोष राय, अंगद यादव ,रितेश राय,सुमत कुरवेती, शिवराम ,रघुवीर ठाकुर रोशन वाले पटेल, पुन्ने लाल जी, राजेन्द्र राय ,जिगनेश राय ,राजकुमार राय, समेत किसानो का सहयोग रहा एवं सारे कार्यक्रम में अपना निजी तौर पर किसान होने के नाते विशेष सहयोग श्री अजय राय पत्रकार का रहा #जय जवान,जय किसान#
– निवेदक-
महेन्द्र सिंह (मोनू)राय
मीडिया प्रभारी किसान मजदूर महासंघ
एवं सभी पदाधिकारी किसान बंधु

Leave A Reply

Your email address will not be published.