Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

वैदिक परिवार द्वारा किया गया होलिका दहन

0 95

३००० गोबर के कन्डो से हुआ होलिका दहन

मण्डला। वैदिक परिवार मंडला द्वारा होलिका दहन का आयोजन प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी किया गया

विशाल होलिका दहन समारोह तहसील तिराहा में आयोजित किया गया, 09 मार्च को सुबह 9 बजे होलिका मूर्ति की स्थापना की गयी , रात्रि 8 बजे होलिका दहन किया गया , होलिका दहन गोबर के कंडो से किया गया ।

आयोजन समिति का मुख्य उद्देश हमारी वैदिक परम्पराओ को जीवित रखना है इस इस आयोजन में होलिका दहा पूर्णत वैदिक रीती रिवाजों से किया जाता मुहूर्त के अनुसार रात्रि 8.२० पर पंडित द्वारा वैदिक मन्त्र उछारण , पूजन प्रसाद अर्पण कर होलिका दहन कराया गया इस दोरान शहर के नागरिको द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज करायी गयी होलिका दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए साथ ही दहन के दोरान जागरूकता सन्देश भी दिए गए .

दहन में मुख्य रूप से गोबर के कन्डो , कपूर , इलायची ,हवन सामग्री , देशी घी का उपयोग किया गया ३००० कन्डो से होलिका दहन किया गया यह दहन 8.30 से प्राम्भ होकर रात्रि १० बजे तक चला जिसमे लगता शहर के नागरिको ने दहन स्थल की परिक्रमा की साथ ही समिति द्वारा नज़र उतरने के सामग्री चोकर,लाल मिर्च की भी व्यवस्था की गयी थी .

आयोजक समिति वैदिक परिवार मंडला द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी नगर वासियों का आभार प्रगट किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.