41 कलशों के साथ श्रीकांत चतुर्वेदी के अगुवाई में प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत
गोवर्धन गुप्ता मैहर। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष एवम खजुराहो सांसद माननीय वीडी शर्मा जी का आज मैहर आगवन हुआ जिस पर मैहर भाजपा नेता श्रीकांत चतुर्वेदी के नेतृत्व में 41 कलशों एवम सैकड़ो लोगो के साथ माननीय प्रदेशाध्यक्ष जी का भव्य स्वागत झुकेही,सभागंज,अमदरा,खेलवा, भरौली में भव्य स्वागत किया गया माननीय प्रदेशाध्यक्ष जी मैहर पहुचकर माँ के दर्शन कर चर्चा के दौरान कहा कि हमारे लिए मालवा महाकौशल विंध्य एक है हम एक वृहद विचार धारा के है हमारी मंशा है कि हमारा बड़ा प्रदेश हो।