aks यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
सतना से ऋषिकेश त्रिपाठी कि रिपोर्ट
सतना। यूनिवर्सिटी द्वारा फीस न जमा होने के कारण बैठने की अनुमति नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है
छात्र निवेदन किया है कि हम a.k.s. यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थी है और कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं विद्यार्थियों के पास लगातार परीक्षा एवं परीक्षा के पहले 50% देने की लगातार दबाव बनाया जा रहा है विद्यार्थी फीस जमा करने में असमर्थ है कृपा समस्त विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने की कृपा करें समस्त विद्यार्थी यह आशा करते हैं कि कॉलेज प्रशासन कुछ उपायों के साथ समस्या का निवारण करेगा
छात्रों ने कहा हम मिडिल क्लास के लोग हैं हमारे पिताजी के पास कोरोना काल में पैसा नहीं है हम विद्यार्थी गण कॉलेज की फीस जमा करने में असमर्थ हैं तथा कॉलेज के संचालक द्वारा हमें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही जिससे छात्रों ने परेशान होकर कलेक्टर से गुहार लगायी
अगर यहाँ समस्या दूर नहीं होती तो हम्म सभी छात्र धरना प्रदर्शन करें गे