अनुपयोगी साबित हो रहे सामुदायिक स्वच्छता शौचालय
बनने के बाद से ही जिम्मेदारों के पास नहीं है आगे की कार्य योजना।
डिंडोरी,समनापुर दर्पण। जिले भर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए खर्च करके शासन द्वारा समुदायिक स्वच्छता शौचालय का निर्माण कार्य कराए गए हैं,बनाए गए समुदायिक स्वच्छता शौचालय अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। जिम्मेदारों के पास अभी तक शौचालय का उपयोग के लिए आगें की कार्य योजना तैयार नहीं है, जिससे लाखों रुपए की लागत से बनी शौचालय आने वाले दिनों में जर्जर होने लगेंगी। ताजा मामला समनापुर जनपद अंतर्गत साल्हेघोरी ग्राम पंचायत में सामने आया है, जहां लाखों रुपए खर्च करके सामुदायिक स्वच्छता शौचालय का निर्माण कार्य करवाया गया है, लेकिन बनने के बाद से ही शौचालय में ताला लटक रहा है।नव निर्माण शौचालय में बिजली पानी जैसे सुविधाएं न होने की बाद भी ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है। बताया गया कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान भी नहीं रखा गया,जिससे आने वाले दिनों में शौचालय जल्द ही धराशाई होने लगेगी। ग्रामीणों ने शौचालय के उपयोग के लिए ताला खुलवाए जाने की मांग की जा रही है। आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मनमानी पूर्वक कार्यो का संचालन करवाया जा रहा है, निर्माण कार्य में मनमानी पूर्वक ठेकेदारी प्रथा हावी है, रोजगार सहायक के ऊपर भी कई गंभीर आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत के निर्माण कार्य जैसे मनरेगा, स्वच्छता शौचालय, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य की जांच कराकर पंचायत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।