आदिवासी बाहुल्य गांव मालखेडी पहुंची फांउन्डेशन की टीम आदिवासी महिलाओं को साड़ी, तो पुरूषो को बांटे गमछे
बालाघाट। प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम शनिवार को जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर बैंहर क्षेत्र के कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बसे आदिवासी बाहुल्य गांव मालखेड़ी पहुंची। जहां फाउन्डेशन ने शिविर आयोजित कर उपस्थित महिला पुरुष एवं बच्चों को जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया। मालखेड़ी गांव में यह शिविर खापा रेंज के सहयोग से आयोजित किया गया था जहां शिविर में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी (पत्रकार), यमलेश बंजारी, रोमेश सोनवाने के द्वारा उप संचालक नरेश सिंह यादव, परिक्षेत्र अधिकारी सीता जमरा की उपस्थिति में करीब 110 आदिवासी महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को गर्मी से बचाव के लिए गमछा व शॉल का वितरण किया। इसके अलावा शिविर में उपस्थित महिला पुरूषो को व बच्चो को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव संबधी जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित आदिवासी महिला पुरूष व बच्चो को सल्पहार स्वरूप बिस्किट का वितरण किया गया। बफर जोन उपसंचालक नरेश यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को वन्य प्राणियों के सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी। वर्तमान में जिस तरह जंगलों में आग लग रही है ऐसी आगजनी की घटना से बचाव की तरकीब भी बताई। साथ ही श्री यादव ने प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के द्वारा वनांचल क्षेत्र में की जा रही गरीबों की मदद की प्रशंसा करते हुए कहा कि फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी, इस पुनीत कार्य के लिए निश्चित ही बधाई के पात्र हैं। साथ ही कहा कि लखनऊ में पदस्थ आईएएस मुकेश मेश्राम व अनीता सी मेश्राम की जितनी भी सराहना की जाए कम है। मेश्राम दंपत्ति की उनकी सोच है कि उनके अपने बालाघाट जिले के सुदूर अंचलो में आदिवासी जनजाति निवास करती है, जहां उन तक जरूरतों की सामग्री पहुंच नहीं पाती है। ऐसे आदिवासीयों तक राहत सामाग्री पहुंचाना ही उनकी अपनी मानव सेवा व कर्तव्य है।
श्री यादव ने कहा कि इसके पूर्व भी प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन ने गढ़ी, समनापुर,पांड्रापानी, मोतीनाला, घुईटोला, गुल टोला जैसे आदि गांवो में पहुंचकर गरीबों की मदद कर चुकी है। श्री यादव के अनुसार प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन का यह कार्य जहां सराहनीय है, वहीं उनके माध्यम से कराए जा रहे हैं शिविर से वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणो के साथ जानकारी साझा करने में विभाग को काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर शिवकुमार यादव, संतोष नंदकिशोर पटले, देवीप्रसाद ठाकरे, शिमला मरावी, रमेश कुमार ओझा के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।