निर्दलीय प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी
सांसद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष की शिकायत दर्ज
दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी एवं जाति विशेष के लिए विद्वेष फैलाने एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसके विरोध में शिकायत सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में आचार संहिता का उल्लंघन करने की बात भी कही गई है, साथ ही एफ आई आर की मांग भी की गई है। सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी का कहना है, दमोह विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह के द्वारा दमोह सांसद केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के विरुद्ध अपशब्द कहे गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जबेरा से सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि विधानसभा चुनाव का माहौल खराब ना हो। भाजपा नेता मोंटी रैकवार का कहना है कि सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर जो टिप्पणियां की जा रही है, अनर्गल भाषा का उपयोग किया जा रहा है। वैभव सिंह के द्वारा जिले में अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है, दमोह कलेक्टर शिकायत की गई है, उचित कार्रवाई की मांग की गई है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, जबेरा सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, नर्मदा सिंह एकता, अनुपम सोनी, सुशील गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।