संस्कारधानी में 15 मार्च को होगी किसान महापंचायत।
किसान नेता राकेश टिकैट का होगा आगमन।
जबलपुर। केंद्र सरकार के द्वारा लाइव है कृषि बिल का जबरदस्त विरोध हो रहा है और बीते कई महीनों से लगातार विरोध जारी है। कृषि बिल के खिलाफ किसानों के विरोध को निरंतर नेतृत्व दे रहे किसान नेता राकेश टिकैत अब महाकौशल क्षेत्र में किसानों की लड़ाई को संबोधित करेंगे।
सिहोरा मे 15 फरवरी को किसान महापंचायत होगी जिसमे किसान यूनियन के रास्ट्रीय प्रवक्ता माननीय श्री राकेश टिकैट जी शामिल होंगे,
आज किसान यूनियन के नेताओं ने सिहोरा पहुचकर स्थल निरिक्षण किया।
किसान नेता सम्मति सैनी,रमेश पटेल,सन्तोष राय,बब्बू यादव,मनीष पटेल अपने साथियों के साथ जुटे अन्तिम रूप देने मे।