शहपुरा थाना में शांति समिति की बैठक, यातायात व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
व्यापारियों का कोविड टेस्ट करवाएं न करवाने पर होगी कार्रवाई
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के शहपुरा थाना में मंगलवार को थाना परिसर में कोविड 19, यातायात व्यवस्था , नशामुक्ति, डीजे साउंड सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।आयोजित बैठक मे निर्णय लिया गया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार एक सप्ताह के अंदर कोविड 19 के तहत शहर के सभी व्यापारियों का सैम्पल लिया जाए, जो व्यापारी सेम्पलिंग नहीं करवा रहे हैं ऐसे व्यापारी पर सख्त कार्यवाही की जाए। कोविड-19 का टेस्ट कर सभी को पॉजिटिव अथवा नेगेटिव का त्वरित प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। शिवरात्रि में नशामुक्ति व कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करने के भी सख्त निदेश दिए गए हैं।उमरिया रोड स्थित मछली मार्केट को व्यवस्थित करने पर भी विचार किया गया है ।बैठक में एसडीएम अंजू अरुण कुमार , एसडीओपी प्रवीण विश्वकर्मा , बीएमओ सत्येंद्र परस्ते , सीएमओ भूपेंद्र पंद्रो , टीआई अखिलेश दाहिया , श्याम गुप्ता , कमल अग्रवाल , घनश्याम कछवाहा , सुरेन्द्र साहू , अमित कछवाहा , सत्यम पाठक , अखिलेश झारिया , संदीप गौलिया समेत अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।