नगर निगम की सड़कों की हालात खराब , अधिकारी नही दे रहे ध्यान

जोन क्रमांक 75 के मार्ग पर लोगों को आवागमन में हो रही हैं समस्या ,
जबलपुर न्यूज़। जबलपुर शहर में आने वाले लोगों को सुबह से लेकर देर रात तक इस चल मार्ग पर आना जाना पड़ता हैं । सबसे ज्यादा परेशानी रोज कार्य करने वाले लोगों को उठानी पड़ती हैं। अपने मोटर वाहन से लेकर मोटर साइकिल वालों को उठानी होती हैं । नगर निगम के लगे 20 किलोमीटर दूर से लेकर एन एच 30 नेशनल हाईवे तक के लोगों को जिला मुख्यालय में आने पर पहले खराब सड़क मार्ग से निकल कर जाना पड़ता हैं ।
लम्बे समय से ख़राब हालत हैं।
आधार ताल से लेकर परियट मार्ग पर चलना हो गया दूभर – नगर निगम क्षेत्र के जोन क्रमांक 75 पहुंच मार्ग में लंबे लम्बे गड्ढे होने से नगर निगम सीमा से ले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजाना शहर आना जाना पड़ता हैं लेकिन इस प्रकार से खराब सड़क में चलना चलना लोगों को भारी मुसीबत के साथ कमर दर्द की समस्याओं का सामना करना पड़ता है । जबकि इस पहुंच मार्ग में जिलाधिकारी से लेकर उच्च स्तरीय अधिकारियों का भी आवागमन होता हैं ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर