मेरे लिए मंत्री पद नही संगठन सर्वोपरि है मंत्री रामकिशोर कावरे
बालाघाट। लामता मंडल के ग्राम केंद्र चरेगांव पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन रामकिशोर कावरे ने पालक संयोजक,भूत अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए मंत्री का पद सर्वोच्च नहीं है मेरे लिए संगठन सर्वोपरि है ग्राम की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री कावरे ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मुझे प्रदेश सरकार में मंत्री का दायित्व मिला है दायित्वों का निर्वहन करने के कारण में व्यस्त रहता हूं मोबाइल पर भी संपर्क हमेशा नहीं हो पाता है आपका कॉल रिसीव न कर पाने के कारण मुझे कष्ट होता है आपके काम समय पर हो आपकी मर्जी के अनुसार काम हो यह मेरी प्राथमिकता है कुछ दूरियां बढ़ी है मंत्री बनने के बाद परंतु दायित्व के कारण ही स्थिति निर्मित होती है इस समस्या का समाधान आपके साथ बैठकर एवं चर्चा कर पूरा हो सकता है।