वसीम रिजवी के बयान से मुस्लिम समाज में आक्रोश।
वसीम रिजवी के बयान से मुस्लिम समाज में आक्रोश।
कुरान की आयतों पर सवाल उठाने वाले का पुतला दहन।
जबलपुर। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के द्वारा कुरान की 26 आयतों पर सवाल उठाया गया। इसके विरोध में मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं इसी कड़ी में जबलपुर स्थित बौहरा बाग चौक अड्डे पर वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया नारे लगाए गए और उनका पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की तरफ से
ताज उस्मानी, इमरान खान,याकूब अंसारी के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया।
अयाज अंसारी मुख्तार अंसारी यासर मंसूरी नईम गुड्डू ताज उस्मानी आसिफ मंसूरी अकरम अंसारी रसीद नेताजी, आदि इकबाल अंसारी,फारूख इम्तियाज, सोहेल, असलम खान आसिफ मंसूरी इमरान खान फैजान कुरैशी परवेज अंसारी राशिद अंसारी वसीम अंसारी मौजूद रहे।