सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लगे नारे
स्काउट गाइड ने सुबह सुबह किया आमजन को यातायात कि प्रति जागरुक
कटनी दर्पण। कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय कि निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में 32 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज दिनांक 22 को भारत स्काउट गाइड कि छात्र छात्राओं द्वारा मिशन चौक कटनी से यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी । एवं यातायात नियमो कि प्रति नागरिकों को जागरूक किया गया । रैली मिशन चौक से शुरू होकर थाना तिराहा , सुभाष चौक , कपड़ा बाज़ार , शेर चौक , आज़ाद चौक होते हुए मिशन चौक पर समाप्त हुई। जहां सुबह सुबह स्काउट गाइड कि छात्रों द्वारा पूरे शहर में हाथों में यातायात जागरूकता नियमो की तख़्तियाँ लेकर ज़ोर ज़ोर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का नारा लगा कर शहर वासियों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार विनोद दुबे भारत स्काउट कि ज़िला संयोजक ललित मिश्रा उप निरीक्षक केआर झारिया , मनीष बर्मन दुर्गेश तिवारी सहित यातायात का बल उपस्थिति रहा ।