डिजिटल इंडिया के दौर में नेटवर्क की समस्या से परेशान है जनता
क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बंद है,बीएसएनएल का नेटवर्क
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के मेंहदवानी जनपद में नेटवर्क की समस्या से लोग परेशान हैं। आरोप है कि क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं है, जिससे कई तरह के डिजिटल कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गौरतलब है कि मेंहदवानी में मात्र एक ही बीएसएनएल का नेटवर्क है,जो आए दिन बंद हो जाता है, जिससे सरकारी कामों पर भी असर पड़ता है, नेटवर्क बंद होने की वजह से लोगों को भी परेशान होना पड़ता है। नेटवर्क व्यस्तता के कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। मामले को लेकर जब मीडिया कर्मी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क करनी चाहिए तो जिम्मेदार लोग मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए। नेटवर्क न होने के कारण क्षेत्रों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा, मोबाइल में नेटवर्क बंद होने के कारण आम नागरिकों को परेशान होना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस ओर जल्द से जल्द पहल करने की मांग की गई है,ताकि लोगों को असुविधा ना हो सके।