शराब से मुक्ति दिलाने ग्राम की महिलाओं ने छेड़ा नशा मुक्ति अभियान
शराब बंदी को लेकर पुलिस करेगी महिलाओं का सहयोग
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा गांव को शराब से मुक्ति दिलाने ग्राम की महिलाओ ने नशामुक्ति अभियान छेड़ा है।इस अभियान का कोतवाली पुलिस हर संभव मदद करने का भरोसा देने की बात कही है। गौरतलब है कि डिंडौरी कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम कनईसांगवा में ग्रामीण महिलाओं ने कोतवाली पुलिस के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर गाँव को नशा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है।रविवार की दोपहर कोतवाली पुलिस व ग्रामीण महिलाओं के बीच चली लगभग दो घंटे की बैठक में महिलाओ ने शपथ ली कि आज से गांव में शराब पीने व बेचने वालों को पहले वह समझाएंगी और अगर फिर भी लोग नही मानेंगे तो ग्राम की महिलाएं कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर शराबियों को सबक सिखाने का काम करेंगी जानकारी में बताया गया कि कनईसांगवा ग्राम की महिलाओं की इस अभियान की कोतवाली प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे ने तारीफ करते हुए उनका भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिलाया है, ताकि समाज हित मे गांव का विकास हो और लोगों को नशें की लत से छुटकारा मिल सके।