बेरोजगारों का मिला रोजगार कलेक्टर ने दिया युवाओं को ऑफर लैटर
कटनीदर्पण। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अन्तर्गत बुधवार को मध्यप्रदेश रोजगार उत्सव का आयोजन राज्यस्तर पर किया गया। राजधानी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। जिलास्तर पर भी मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण युवाओं को जिला पंचायत सभागार में दिखाया गया।जिला पंचायत में मध्यप्रदेश रोजगार उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे भी शामिल हुये। इस दौरन कलेक्टर ने जिलास्तरीय रोजगार मेले में चयनित युवाओं से चर्चा की। उनके अनुभव जाने। साथ ही उन्हें प्रेरित किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा लोग चयनित कंपनियों में काम करें। इससे आपका अनुभव बढ़ेगा। अनुभव से आप सीखेंगे, जो भविष्य में आपके काम आएगा। चयनित युवाओं को ऑफर लैटर का वितरण भी कलेक्टर ने किया।जिला रोजगार अधिकारी डीके पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि 166 युवाओं को ऑफर लैटर का वितरण बुधवार को किया गया है। कार्यक्रम में अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत गौरव पुष्प सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।