अज्ञात बाइक सवार ने वृद्ध महिला को मारी जोरदार टक्कर
घटना स्थल से बाइक सवार फरार,पुलिस मामले की जांच में जुटी।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के बजाग मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाडोंगरी में सागर टोला से आ रहे अज्ञात बाइक सवार लोगों ने आमा डोंगरी में एक वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थाना बाजाग को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के बाद सड़क में मृत महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र बजाग पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात बाइक सवारों की तलाश में कर रही है।