वैदिक परिवार किया जाएगा होलिका दहन
मण्ड़ला। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तहसील तिराहा मंडला में वैदिक परिवार मंडला द्वारा होलिका दहन का कार्यक्रम पूर्ण रूप से वैदिक रीति रिवाज के अनुसार किया जाना है कार्यक्रम के अनुसार स्थापना प्रातः 9:00 बजे एवं कंडो से दहन शाम 7 बजे से किया जाएगा यह दहन पूर्णता वैदिक रीति रिवाजों से कंडो के द्वारा किया जाएगा जिसमें कपूर आदि का प्रयोग किया जा रहा है बता दें कि वैदिक परिवार मंडला द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है इस बार यह आयोजन कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है .
आयोजन समिति का मुख्य उद्देश हमारी वैदिक परम्पराओ को जीवित रखना है इस इस आयोजन में होलिका दहा पूर्णत वैदिक रीती रिवाजों से किया जाता मुहूर्त के अनुसार रात्रि शाम 7 बजे पंडित द्वारा वैदिक मन्त्र उछारण , पूजन प्रसाद अर्पण कर होलिका दहन कराया जाएगा इस दोरान शहर के नागरिको द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज करायी जाती है.
दहन में मुख्य रूप से गोबर के कन्डो , कपूर , इलायची ,हवन सामग्री , देशी घी का उपयोग किया गया ३००० कन्डो से होलिका दहन किया जाता है . इस बार यह दहन शाम 7 बजे से प्राम्भ होकर रात्रि १० बजे तक चलेगा, इस बार यह आयोजन कोविड गाइड लाइन पालन करते हुए किया जा रहा है आने वाले सभी सज्जनों से अनुरोध है क्रप्या मास्क पहन कर ही आयोजन में शामिल हो .