जबलपुर। विगत शुक्रवार 12 जून को शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्राचार्या को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) के द्वारा एमए और एमकॉम के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए ज्ञापन दिया गया। जिसमें महाविद्यालय छात्र इकाई अध्यक्ष रोहित कुरील ने बताया कि 70 दिन के लॉक डाउन के पश्चात सभी छात्रों के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। जिस कारण अनेक छात्र परीक्षा शुल्क भुगतान करने में असमर्थ हैं। इस मौके पर रोहित कुरील, मोहम्मद अल्ताफ, हिमांशु बौद्ध, शिवेंद्र सिंह जाट, सोनेलाल, हलीम खान, प्रखर कुमार जाटव, साजिद खान आदि छात्र उपस्थित थे।
