









मण्डला दर्पण। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा की मंशा अनुरूप, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी गन्नू भैया के आदेशानुसार एवं जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा के दिशा निर्देश में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई मंडला के तत्वाधान में आज दिनांक 25 मई 2023 दिन गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय के सामने सार्वजनिक प्याऊ की स्थापना की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवंर ने आर ओ फिल्टर ठंडे पानी की कैन का रिबिन काटकर सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एसपी तिवारी, संरक्षक राकेश झा, जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा, सचिव अखिलेश अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे। दीपक जाट, संतोष पटैल, आर पी यादव, अशोक जैन, दीप्ति कौर, रामदास बैरागी द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश बैरागी , प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एसपी तिवारी जिला इकाई के संरक्षक राकेश झा एवम महासचीव अखिलेश अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियो के स्वागत से किया गया उद्बोधन की श्रंखला में प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी ने एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला एडिशन एसपी श्री कवर ने जिला इकाई मण्डला के इस नेक ओर जनहितैषी कार्य की सराहना की साथ ही रिबन काटकर सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया । कुछ राहगीरों को स्वयं एडिशनल एसपी द्वारा आग्रह पुर्वक प्याऊ से जल पिलाया गया एवम स्वयं भी जल की शुद्धता का निरीक्षण किया गया पूर्णतः संतुष्ट होकर एडिशन एसपी श्री कवर ने यूनियन के सभी सदस्यों बधाई एवम धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन पूजा ज्योतिषी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान दीपक जाट, संतोष पटैल, आर पी यादव, अशोक जैन, दीप्ति कौर, रामदास बैरागी, विजय साहू, आलोक जैन, सैयद जावेद अली, आकाश पटैल,सहित यूनियन के समस्त पदाधिकारियों पत्रकारगण और आम जन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन दीपक जाट के द्वारा किया गया ।