जबलपुर दर्पण। दिनांक 30/01/2023 से 04/02/2023 तक मध्यप्रदेश राज्य के जिला भोपाल में खेलो इंडिया गेम्स की शुरूआत होर ही है। स्पोट्रर्स अथॅारिटी आफॅ इंडिया की ओर से मध्यप्रदेश के इंटरनेशनल रेफरी एसके खुराना एवं नेशनल रेफरी विनूके वर्गिस का चयन वॅाली बाल रेफरी के तौर पर हुआ है, साथ ही दिनांक 04/02/2023 से हैदराबाद, बैंगलौर एवं केरल में होने वाले वॅाली बालप्रो में होने वाले लीक मैच में एसके खुराना को एसआरसी के रूप में आंमत्रित किया गया है। दोनो निर्णयक को खेल प्रेमी की ओर से बधाई दी है।
