जबलपुर दर्पण नप्र। पुलिस महकमें में सेवारत 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर थाना पनागर में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक ब्रम्हदत्त दुबे,एवं थाना यातायात में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार तिवारी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह तथा रक्षित निरीक्षक जबलपुर सौरभ तिवारी,की उपस्थिति में दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी,के दस्तावेज भेंट करते हुये पुलिस विभाग को सराहनीय योगदान तथा हमेशा समर्पित रहकर,आप सभी को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई देकर भावभीनी विदाई दी गयी।

R S Thakur
कोई प्रशंसा करें या निंदा दोनों ही सूरत में अच्छा है क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा सावधान होने का अवसर...✒️...