
मण्डला दर्पण। भारत ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला की कक्षा दसवीं की छात्रा सृष्टि जाट ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 449 अंक प्राप्त कर अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। मेधावी छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि और सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों एवं शिक्षकों को दिया है। आपको बता दें कि ये होनहार छात्रा पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह जाट एवं माता श्रीमती अर्चना जाट की सुपुत्री हैं। इनकी इस सफलता पर दौलत सिंह जाट, मालती जाट, दीपक जाट, रंजना जाट, यशराज, युवराज, आनंद, प्रार्थना सहित समस्त परिवारजनों और इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
