जबलपुर दर्पण। जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की शासन द्वारा प्रमोशन नहीं किये जाने से एक ही पद मे सेवनिवृत होना पड़ रहा है, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान तृतीय श्रेणि मे सबसे निचले पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणियों को हो रहा. शासन नित नये प्रयोग कर भर्ती नियमो को बदल कर उच्च पद सीधी भर्ती से भर रही जिससे कर्मचारियों मे निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है, शासन से अपील है की तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति शीघ्र ही प्रारम्भ की जाये. एवम भर्ती नियमो उच्च पद 75 प्रतिशत पदोन्नति से तथा 25 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने का प्रावधान भी रखा रखा जाये. जिससे कर्मचारियों को समय समय पर पदोन्नति मिलती रहे और कार्य के प्रति उत्सुकता, लगन एवम दक्षता बनी रहे.

संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, दिनेश,राकेश श्रीवास, शहीर मुमताज , स्टेनली नाबर्ट, हेमंत ठाकरे, धनराज पिल्ले, एनोस विक्टर, आर.पी. खनाल, सुधीर अवधिया, विनोद सिंह, रॉबर्ट फ्रांसिस, गिरीश कांत मिश्रा ,सुशील सोनी, गोपी शाह, राजू डहेरिया, अशोक परस्ते, डी.आर. बेलवंशी, फिलिप एंथोनी, राजकुमार यादव, मुन्नालाल कतिया, रउफ खान, सतीश दुबे, निलेश खरे, शरीफ अंसारी, नीरज मरावी, महेंद्र प्रधान, योगेश ठाकरे, वीरेंद्र श्रीवास आदि ने मुख्यमंत्री महोदय, शिक्षा मंत्री महोदय से मांग की है की कर्मचारियों को पदोन्नति अतिशीघ्र दी जाएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *