जबलपुर दर्पण। दक्षिण बंगाली एसोसिएशन जबलपुर ने माघ शुक्ल पंचमी,वसंत पंचमी को सरस्वती माँ का हर्षोउल्लास के साथ सभी ने गणमान्य सदस्यों ने सपरिवार जनों सहित, माँ नर्मदा नगर तिलहरी में श्रीमती कृष्णा विधुत चौधरी के गृह निवास में सरस्वती माँ की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव से आयोजित की । इस अवसर पर संस्था के अध्य्क्ष ए के बोस, सचिव काजल विश्वास, असित चक्रवर्ती ने सभी का अभिनन्दन करते हुए बताया कि ज्ञान की देवी सरस्वती माँ की दिव्य मूर्ति की स्थापना की और पूरे विधि विधान से माता सरस्वती को सफेद गुलाब, सफेद कमल, पीले फूल, अक्षत्, तुलसी के पत्ते, कुमकुम, रोली, पीला गुलाल, धूप, दीप, गंध, नैवेद्य, फल आदि अर्पित कर सरस्वती वंदना कर प्रसाद ग्रहण किया एवं सभी के सफल और यशस्वी जीवन की मंलकामनाएं दी।
