जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। भाजपा ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि “प्रशिक्षण” वर्ग जिले की चार विधान सभा क्रमशः पाटन, बरगी, पनागर व सिहोरा में संपन्न हुए। पाँच सत्रों में संपन्न प्रशिक्षण वर्ग में ग्रामीण निकाय के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर परिषद, नगर पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। वर्ग का प्रथम सत्र पंजीयन व उद्घाटन के साथ प्रारंभ हुआ। शेष चार सत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं संगठन विस्तार में हमारी भूमिका हम भाजपा में क्यों..? इतिहास व वर्तमान परिदृश्य समग्र ग्रामीण विकास की परिकल्पना में जनभागीदारी एवं सोशल मीडिया का महत्व विषय पर वक्ताओं के उद्बोधन के साथ वर्ग का समापन हुआ। पाटन, बरगी, पनागर एवं सिहोरा विधानसभा के प्रशिक्षण वर्ग को मुख्यरूप से प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, जिलाध्यक्ष सुभाष रानू तिवारी, विधायक अजय विश्नोई, इंदु तिवारी, श्रीमति नंदनी मरावी, पूर्व विधायक श्रीमति प्रतिभा सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी, डॉ.विनोद मिश्रा, शिव पटेल, रविंद्र पचौरी व अमन शर्मा आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।
