जबलपुर दर्पण । भेड़ाघाट आज दिनांक 25 मई 2023 को नगर परिषद भेड़ाघाट के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद रमेश यादव जी के वार्ड में नाली निर्माण एवं नाली कवरिंग का भूमि पूजन एक कन्या खुशी यादव के द्वारा कराया गया जिससे वार्ड के रहवासियों को सुगम रहेगा जिसमें नगर परिषद अध्याछ चतुर सिंह लोधी उध्याछ जगदीश दहिया पूर्व अध्यक्ष दिलीप राय किशोर दुबे हिरेंद प्रताप सिंह पार्षद रमेश यादव लक्ष्मण यादव विधायक प्रतिनिधि संजू यादव पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव देवदत्त शुक्ला दुर्गा महाराज ओभीं मुखर्जी आदि उपस्थित हुए
