मण्डला। ग्राम पंचायत डोभी के ग्राम तरवानी में हुई युवक की मौत को लेकर मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग ने पुलिस अधीक्षक को निष्पक्ष जॉच की मांग को लेकर पत्र सौंपा है। जिला अध्यक्ष दीपक कछवाहा ने बताया कि टिकरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोभी के ग्राम तरवानी में निवासरत गेंदलाल व्यायाम की मौंत की निष्पक्ष जॉच मांग की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार गेंदलाल की मौंत स्थानीय कुंआ में डुबने से होना बताया जा रहा है। जबकि बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौंत होना पाया गया है। उक्त व्यक्ति की उम्र 42 वर्ष बताई गई हैं और वह व्यक्ति खेती किसानी का कार्य किया करता था। अचानक सुबह के समय उसकी लाश घर के पास स्थित कुंए में पाई गई है। मिली जानकारी अनुसार हिम्मत पिता समारू जाति गोंड, रोशन पिता पतिराम जाति गोंड, हंसराम पिता हमेर जाति गोंड, उक्त तीनों व्यक्ति ग्राम तरवानी के निवासी हैं। इन व्यक्तियों पर शंका व्यक्त की जा रही है। ये तीनों व्यक्ति ग्रामीणों को और परिवार वालों को अलग-अलग जानकारी दें रहे हैं। पूरे मामले की जॉच टिकरिया पुलिस द्वारा की जा रही है, लेकिन जॉच में अनेक बिंदूओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है। मृतक के पास सोसाईट नोट भी मिला था। जिसकी भी जानकारी सामने नही आई हैं। मांग है कि निष्पक्ष जॉच कराते हुए उचित कार्यवाही को लेकर पत्र सौंपा गया है।
इनका कहना
मामले की जॉच कराई जाएगी।
दीपक कुमार शुक्ला
पुलिस अधीक्षक मण्डला