Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

किस्त जारी कराने कोरे स्टाम्प में करवाए दस्तखत, जनसुनवाई में शिकायत

0 467

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में रोजगार सहायक पर धांधली करने का आरोप लगाया है। कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत पत्र में जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदरानी गांव निवासी राममिलन राठौर ने रोजगार सहायक पर कोरे स्टांप पेपर में प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करवाने दस्तखत करवाकर धांधली करने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया कि कूट चरित करते हुए रोजगार सहायक ने आवेदक के कुछ हिस्से की जमीन को अपने नाम की स्टाम्प पेपर में सहमति बनवाकर जमीन बिक्री कर ली, पीड़ित को तब जानकारी लगी जब वकीलों के द्वारा भेजे गए नोटिस आवेदक के पास पहुंचा। अब परेशान किसान ने कलेक्टर से शिकायत पत्र देकर निष्पक्षता के साथ जांच कराने की मांग की है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कुल 32 आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर श्री झा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.