डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में स्थित खाद्यान्न गोदामों में इन दिनों गेहूं का टोटा पड़ा हुआ है, यही कारण है कि उचित मूल्य की दूकानों में महीनों से गरीब हितग्राहियों को गेहूं का वितरण नहीं किया गया। बताया गया कि लगातार लगभग चार पांच महीने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले भर के अधिकतर उचित मूल्य की दूकानों से केवल चावल का वितरण ही किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते कुछ महिनों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत प्रति हितग्राहियों को हर महीने अतिरिक्त निशुल्क राशन भी मिल रहा है, जबकि हर महीने हितग्राहियों को केवल चावल का वितरण होने से गरीब लोगों की खानपान बिगड़ी हुई है। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में गेहूं के स्टाक पर्याप्त मात्रा में नहीं है, किसान से खरीदी गई गेहूं बाहर भेज दिया गया, जिससे कमी बनी हुई है, गेहूं की उपलब्धता होने अभी समय और लगने की बात बताई जा रही है।
Related Posts