Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

यह किसी गांवों की नहीं बल्कि कूंड़ा से समनापुर मार्ग की तस्वीरें है..

0 30

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। यह तस्वीरें किसी ग्रामीण अंचलों के दूरस्थ गांवों की नहीं बल्कि कूंड़ा से समनापुर मार्ग की तस्वीरें है, जहां पूरे मार्ग पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं। बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य हुए लगभग दस वर्षों से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन सड़क मरम्मत का कार्य करवाने में जिम्मेदार लोग कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि कूंड़ा से समनापुर तक पहुंचने वाली मार्ग काफी जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन कई सड़क हादसे हो रहे हैं, बावजूद सड़क मरम्मत कार्य करवाए जाने कोई पहल नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मरम्मत के नाम पर विभागीय अमला गड्ढों की भराई पत्थर और मिट्टी से करवाया जाता है, जो बरसात के दिनों में बह जाती है, तो वही गर्मी के मौसम में धूल के गुब्बारों में मिटटी तब्दील हो कर पत्थर बाहर निकल जाते हैं, जिससे पूरे मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे फिर से नजर आने लगते हैं। वाहन चालको ने बताया कि पिछले कुछ सालों से सड़क मार्ग की मरम्मत ना करवाने से अतिक्रमण कारी सड़क के पास से ही कब्जा जमाए बैठें हैं, जिससे वाहनों के आवागमन करने में भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने सड़क मार्ग की मरम्मत कराने सहित सड़क किनारों से अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.