Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पानी की टंकी निर्माण के लिए भूमि दानदाताओं को किया सम्मानित

0 188

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। कलेक्टर रत्नाकर झा ने जल जीवन मिशन योजना को सफल बनाने के लिए भूमिदान करने वाले दानदाताओं को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने भूमि दानदाताओं को इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने भूमि दानदाताओं के इस कार्य को समाज के लिए कल्याणकारी बताया है। कलेक्टर श्री झा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत भूमि दानदाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई शिवम सिन्हा सहित भूमिदानदाता मौजूद थे। कलेक्टर श्री झा ने इस अवसर पर भूमि दानदाताओं में इंद्रावती ग्राम कसईसौढा, उजियार दास ग्राम देवरी, होलकर सिंह मरावी ग्राम घुसिया माल, भद्दू सिंह ग्राम डांडविदयपुर, मंगरू सांडिया ग्राम भगवनवारा, चरण सिंह परस्ते ग्राम धनवासी, महकू पट्टा ग्राम छपरी, केशव मरावी ग्राम जल्दामुढिया, रमेश धुर्वे ग्राम हथकटा, छोटेलाल परस्ते ग्राम सुन्दरपुर, नवल सिंह ग्राम झांकी माल, राजेन्द्र प्रसाद चंदेल ग्राम सरई, चतुर सिंह ग्राम बिजौरी, फूलसाय यादव ग्राम सुन्हादादर, श्याम किशोर यादव ग्राम करौंदा, तीजा बाई मरावी ग्राम बरगांव, श्रवण धूमकेती ग्राम उफरी, मोहनलाल पड़वार ग्राम आमाडोंगरी, जंगल सिंह परस्ते ग्राम खन्नात, ठेगू बनवासी ग्राम बरगांव, शिवराज सिंह मरावी ग्राम देवरी माल, चैन सिंह मरावी ग्राम गुतलवाह, कुंवर सिंह ग्राम धारेगांव, चैन सिंह मरावी ग्राम भलवारा, प्रहलाद मरावी ग्राम डुलहरी, धरम सिंह सैयाम ग्राम पौंड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.