Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

लापरवाही बरतने पर पटवारी हासमी बेगम की रोकी गई वेतनवृद्धि

0 244

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण ने पटवारी हासमी बेगम हल्का नंबर 145, 148 राज्स्व निरीक्षण मंडल बम्हनी के द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन न करने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण व अपील 1996-10 का उल्लंघन करने पर एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं।

सोमवार को इन पंचायतों में लगेंगे मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर

जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत 27 सितंबर को जनपद पंचायत डिंडौरी में ग्राम पंचायत पड़रिया माल, नेवसा, बसनिया, पड़रिया कला, कूंडा माल में शिविर लगाये जाएंगे। जनपद पंचायत शहपुरा में दल्का खमरिया, रावन कुण्ड, केंजेहरा, गुतलवाह, भालापुरी में आयोजित होगी। जनपद पंचायत अमरपुर में देवरी माल, मोहनझिर माल, गिठोरी, जनपद पंचायत बजाग में बरसोद माल, आमाडोंगरी, दुल्लोपुर इसी तरह जनपद पंचायत मेंहदवानी में पारापानी, खजरवारा, कठौतिया, जनपद पंचायत करंजिया में मेढाखार माल, गारकामट्टा रैयत, किरंगी माल एवं जनपद पंचायत समनापुर में सरई माल, साल्हेघोरी माल और पड़रिया में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां समस्याओं का त्वरित निराकरण करने सहित पात्र लोगों से आवेदन लिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.