डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत शहपुरा में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि अब ग्रामसभा में पटवारी व फारेस्ट गार्ड को हर साल ग्राम सभा में नक्शा, खसरा की नकल पेश करनी होगी, अगर कोई गड़बड़ी होगी तो संबंधित जिम्मेदार लोग ग्राम सभा में ही तत्काल सुधार कार्य करेंगे। शुक्रवार को डिंडोरी के शहपुरा विधान सभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए पेसा अधिनियम को मध्यप्रदेश में लागू होने को विस्तार से समझाया। ग्राम सभा में पटवारी व फॉरेस्ट बीट गार्ड को हर साल गांव का नक्शा, कौन सी जमीन किसके नाम है, खसरा की नकल आदि पेश करनी होगी, यदि कोई गड़बड़ पाई गई तो ग्रामसभा उसे ठीक करेगी। उन्होंने अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिना ग्राम सभा की अनुमति के जमीन का अधिग्रहण भी नहीं होगा, नियमों की अवहेलना करने वाले जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जिले भर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए।
Related Posts