डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के डिंडोरी जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़की में निर्माणाधीन आदिवासी उपयोजना अन्तर्गत मध्यम सिंचाई परियोजना की जांच कराने की मांग जिला कलेक्टर से कि गई है। भ्रष्टाचार करते हुए जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा वर्षों बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पा रहा, जिससे हजारों क्षेत्रीय किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा। पिछले कुछ सालों से निर्माण कार्य पूरा न होने से किसान अपने खेतों में सिंचाई भी नहीं कर पा रहे, जिससे किसानों के उत्पादन पर असर पड़ रहा है। सिंचाई परियोजना की जांच कराने की मांग को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग करते हुए ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। आरोपों के मुताबिक जिम्मेदार ठेकेदार निर्माण कार्य के नाम पर आसपास के क्षेत्र में धड़ल्ले से विस्फोट सामग्री का उपयोग करते हुए खनन कर रहा है, जबकि आदिवासी जिला डिंडोरी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, जहां ठेकेदार की मनमानी चरम सीमा पर है।
Related Posts