डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले के शहपुरा आगमन के दौरान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोबिलाइजर संघ व मध्यप्रदेश मेट महासंघ मनरेगा ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर कार्रवाई करने की मांग रखी है। मध्य प्रदेश मेट महासंघ मनरेगा डिंडोरी ने कार्यरत सभी मेटो को संविदा कर्मी घोषित कर नियमित करण की मांग सहित वेतन बढ़ोतरी की मांग रखी है। इसी तरह मोबेलाईजर्स संघ ने पत्र में बताया कि मध्यप्रदेश में 5000 से अधिक पंचायत में पेसा ऐक्ट अंतर्गत ग्राम सभा मोबेलाईजर्स अति अल्प मानदेय पर पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं। मांगों को लेकर सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि पंचायत के सभी मदों के राशि व्यय में मोबेलाईजर के हस्ताक्षर का प्रावधान किया जावे। इसके अलावा मानदेय की राशि अति अल्प होने के कारण पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर पाना संभव नहीं हो पाता है, इस कारण मानदेय कलेक्टर दर से प्रदान किया जावें तथा जनपद पंचायत से दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह पंचायत के ऑडिट कार्य में मोबेलाईजर के हस्ताक्षर का प्रावधान किया जायें, मनरेगा योजना मे सभी प्रकार के मजदूरी व सामग्री भुगतान में मोबेलाईजर के हस्ताक्षर का प्रावधान किया जावें। पंचायत में मोबेलाईजर के कार्य करने हेतु लेप-टॉप दिया जायें, ताकि शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन में सुविधा हो सकें। मोबेलाईजर से संबंधित चयन व निष्कासन प्रक्रिया को जिला स्तरीय से तय की जायें। सौंपे गए पत्र के दौरान जिला अध्यक्ष पेसा मोबिलाइज़र संघ डिंडोरी अध्यक्ष राजाराम साहू, जिला उपाध्यक्ष राजवती मरावी, शहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या रैदास, ब्लॉक सचिव भोजराज, अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष धौकल सिंह, डिंडोरी ब्लॉक अध्यक्ष ननदेश सिंह, मेहद्वानी ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सैयाम, अजमेर सिंह परस्ते सहित अन्य मोबिलाइज़र मौजूद रहे।
Related Posts