Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सांसद का हरदुआ गांव, पैसे देकर नसीब हुआ पेयजल

0 107


बेलगाम सरपंच ने कोरोना काल के दौरान खिलाया गुल
रीवा दर्पण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाभियान में शामिल होने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने सेमरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदुआ को गोद लिया था। सांसद के गोद लिए इसी गांव में रहने वाले लोगों से पेयजल उपलब्ध कराने के नाम पर कोरोना काल के दरम्यान सौ सौ रुपए की वसूली ग्राम पंचायत हरदुआ के सरपंच और सचिव ने डंके की चोट पर करवाई। सेमरिया विधानसभा का हिस्सा हरदुआ गांव होने के बाद भी जनसुविधाओं का आकाल यहां पर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत हरदुआ के बेलगाम सरपंच सचिव ने ही कोरोना काल के दौरान ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सौ सौ रुपए की वसूली करवाई। यह कारनामा उस हरदुआ गांव में किया गया है जिसे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने गोद लिया था। जब देश में कोरोना महासंकट का बोलबाला था और पीएम ने देश व्यापी लाक डाउन घोषित किया था, तभी हरदुआ में पैसे लेकर ग्रामीणों को पानी पिलाया गया। यह मामला ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय जरुर बना पर अवैध वसूली करवाने वाले सरपंच के खिलाफ गोद लेने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने किसी तरह की कार्यवाही नहीं करवाई। हरदुआ गांव में बीस वार्ड हैं जहां पर सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति की आज भी बनी हुई है।

गांव गोद लेकर केवल जनभावनाओं से किया खिलवाड़
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने केवल लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से सेमरिया विधानसभा की सीमा में आने वाली बीस वार्ड के हरदुआ को गोद लिया था। जिस समुचित विकास की परिकल्पना के साथ प्रधानमंत्री ने गांवों को गोद लेने की योजना प्रारंभ की थी,उस पर रीवा सांसद ने सुनियोजित तरीके से पानी फेरने का काम किया है। जब हरदुआ गांव को रीवा सांसद ने गोद लिया था, तो उस दौरान ग्रामीणों को सपने दिखाए गए थे कि क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान कराते हुए लोगों की जिंदगी में अच्छे दिन लाए जाएंगे। ग्राम हरदुआ को गोद लेने के बाद सांसद ने केवल जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। पीने के पानी तक की व्यवस्था रीवा सांसद नहीं करवा पाए हैं। बीस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सड़कों का समुचित विकास नहीं करवाया गया। पानी निकासी के लिए कहीं पर भी नालियों का निर्माण नहीं करवाया। ग्राम हरदुआ निवासी रामलाल सोंधिया ने हमें बताया कि कोरोना काल के दौरान पेयजल उपलब्ध कराने के नाम पर सरपंच ने सौ सौ रुपए की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि गोद लेने के नाम पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने किसी तरह का मूलभूत विकास हरदुआ में नहीं करवाया। पेयजल आज भी सबसे बड़ी समस्या हरदुआ में बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.