रोजगार सहायक पर मस्टररोल मे फर्जी हाजरी भरकर राशि आहरण करने का आरोप
कृषक के खेत पर नही हुआ मेढ़ बंधान का कार्य
मण्डला। प्रदेश सरकार अन्नदाताओं के लिये नित नई-नई योजनाओं का संचालन कर रही है ताकि छोटे किसान भाई अपनी खेती सुचारू रूप से अच्छी तरह से कर सके। किन्तु सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे शासन-प्रशासन के नुमाइंदे सरकार की मंशा मे पानी फेरने से बाज नही आ रहे।
ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया है जिले के जनपद पंचायत बिछिया के ग्राम पंचायत आमाडोंगरी के कृषक विमल हरदहा पिता स्वा. नीलकंठ हरदहा के खेत मे मेढ़ बंधान कार्य हेतु दिनांक 5/3/2019 को राशि 33,000/-रू. स्वीकृति की जानकारी ग्राम पंचायत द्वारा कृषक को दी गई। कुछ दिनों बाद ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक ने जानकारी दी की आपके खेत मे मेढ़ बंधान का कार्य करा दिया गया है । जबकि कृषक का कहना है कि मेरे खेत मे कोई कार्य नही कराया गया।
कृषक ने बताया कि मैने जब ग्राम पंचायत से जानकारी ली गई तो पता चला कि खेत मे मेढ़ बंधान के कार्य के मस्टर दिनांक 24/12/2019 से 06/01/2020 तक के निकाले गये है। उन मस्टररोल मे फर्जी हाजरी भरकर रोजगार सहायक द्वारा राशि का आहरण कर लिया गया है। जबकि मेरे खेत मे कोई कार्य नही कराया गया क्योंकि ग्राम पंचायत द्वारा जिस समय कार्य कराया जाना बता रही है उस समय मेरे खेत पर गेहूँ की फसल लगी हुई थी जिसकी पुष्टि दिनांक 26/5/2020 को सरपंच एवं ग्राम के लोगों ने मौके की जांच कर पंचनामा तैयार कर बताया गया की कृषक के खेत पर काम नहीं हुआ। इस संबंध मे कृषक ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर जांच की मांग कर दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है-
ग्राम पंचायत द्वारा मेरे खेत पर मेढ़ बंधान का कार्य नही कराया गया। जिस समय पंचायत मेरे खेत मे कार्य होना बता रही है उस वक्त मेरे खेत मे गेहूँ की फसल लगी हुई थी।
विमल हरदहा, कृषक, आमाडोंगरी, बिछिया
कृषक के खेत मे मेढ़ बंधान का काम कराये जाने के बाद जो उपयंत्री द्वारा जो मूल्यांकन किया गया है उसी आधार पर मजदूरों के खाते मे ओनलाईन भुगतान किया गया है।
मनोज चौरसिया, सचिव, ग्राम पंचायत, आमाडोंगरी, बिछिया, मण्डला।