शांति समिति की बैठक हुई सम्पन
- बिरसिंहपुर । सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में प्रतिबंध के दौरान जुलूस निकालने व भारी हंगामा होने के बाद आज बैठक के दौरान बिरसिंहपुर पहुंचे चित्रकूट मझगवां एस डी एम के धुर्वे एसडीओपी व्ही पी सिंह। तशीलदार मनीष पांडेय थाना प्रभारी मंगल सिंह सी एम ओ अंबिका पाण्डेय और व्यापारी संघ के अध्यक्ष केशरवानी व नगर के सभी गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे बैठक में गणेश विसर्जन करने के बारे में हुई चर्चा जिसमे नगर परिषद की एक गाड़ी रहेगी व एस डी यम साहब ने सभी लोगो से शांति प्रिय ढंग से बाइक में दो – दो लोगो को विसर्जन करने को कहा
पत्रकार दीपक नामदेव