कुकर्रामठ से आए दर्जनभर लोगों ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर ली सदस्यता
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकर्रामठ से आए दर्जनभर लोगों ने विधायक की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। गौरतलब है कि कुकर्रामठ से कांग्रेस की सदस्यता लेने पहुंचे दर्जनों ग्रामीण एक स्थानीय बीजेपी के नेता व वर्तमान सांसद प्रतिनिधि से परेशान हैं, यही कारण है कि दर्जनों ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। बताया गया कि सदस्यता अभियान में विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ब्लॉकों से कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग सदस्यता अभियान से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को दर्जन भर युवा साथियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता अभियान के बाद सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियां व भ्रष्टाचार के विरोध में खड़े होना है। संबोधित करते हुए श्री मरकाम ने कहा कि 50 प्रतिशत कमीशन मध्य प्रदेश में हावी है, जिले में बेरोजगारी है, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है। हम सभी युवाओं को समूचे विधानसभा में प्रचार कर लोगों को जागरूक करने का काम पूरी ईमानदारी के साथ करना है, हमें एक बार फिर से आने वाले विधानसभा चुनावों में पुनः कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनना है। सदस्यता अभियान के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल, पूर्व पार्षद सैफ़ी खान, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर सिन्द्राम, स्थाई मंत्री दिनेश बर्मन सहित कांग्रेस की सदस्यता लेने पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।