सरेखा में देहरादून ने जीती अंतरराज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता
हार के आगे जीत है मंत्र का अनुसरण हर क्षण: विधायक कावरे
सरेखा में देहरादून ने जीती अंतरराज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता
परसवाड़ा। बंजर स्पोर्टिंग क्लब सरेखा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत सरेखा के मैदान में अंतरराज्यीय वालीबॉल टूर्नामेंट का समारोह पूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता में देश की ख्यातिलब्ध दर्जनों टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल का शानदार जौहर दिखाया। इस प्रतियोगिता का फायनल मैच बुधवार को देहरादून व नरसिंहपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें
विजेता का ताज देहरादून ने पहना और उपविजेता नरसिंहपुर रही। जिन्हें इनामी राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक माननीय रामकिशोर कावरे ने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की। भव्य आयोजन के लिए बंजर स्पोर्टिंग क्लब सरेखा, ग्राम पंचायत सरेखा, ग्रामीण जन और खेल प्रेमियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। वहीं विधायक कावरे ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है लेकिन हमें हार से परेशान और जीत से गुमान हरगिज़ भी नहीं होना चाहिए। बल्कि हार के आगे जीत है मंत्र का अनुसरण हर क्षण करना होगा तभी एक सच्ची स्पर्धा का भाव हमारा मार्गदर्शन करेगा। इस अवसर पर परसवाड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत, परसवाड़ा जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संभल सिंह धुर्वे, उकन लाल टेम्भरे, नत्थूसिंह बैस, धनवार सरपंच रंजन सिंह टेकाम, धीरेंद्र पटले, सचिन अमूले, निलेश पटले, विकास जयसवाल, शुभम बैस, हिरदेश हिरवाने, सरपंच अशोक मर्सकोले, आशराम ऐडे, छगनलाल टेम्भरे कमलेश सेलोकर समेत बड़ी तादाद में आमजन, जनप्रतिनिधि और दूरदराज से खेलप्रेमी मौजूद थे