आस्था का केंद्र बिहड़ धाम में चल रहा, सप्ताहिक रामकीर्तन का आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्हा गांव के जंगल में स्थित नर्मदा कुंड बिहड़ धाम में साप्ताहिक श्री राम कीर्तन का आयोजन चल रहा है। बताया गया कि कार्यक्रम में शामिल होने आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग धर्मलाभ लेने बिहड़ धाम पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा हर-दिन भंडारे का आयोजन भी करवाया जा रहा है, अखंड साप्ताहिक राम कीर्तन में शामिल होने आसपास गांवों से भजन मंडली पहुंचकर अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। गौरतलब है कि प्रतिवर्षा अनुसार इस साल भी नर्मदा जयंती महोत्सव से पहले साप्ताहिक राम कीर्तन का आयोजन करवाया जा रहा है, आयोजन समिति द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु को पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है। आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में नर्मदा प्रतिमा की स्थापना बिहड़ धाम में कि जाएगी, जहां एक विशाल कलश यात्रा गांवों से होकर निकाली जाएगी।



