Uncategorised

विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, जिला कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कलेक्टर नेहा मारव्या ने आज विकासखंड समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर, तितराही, भाजीटोला एवं मानिकपुर का दौरा कर वहां चल रहे विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना के तहत संचालित पुलिया निर्माण, खेत तालाब, नवीन तालाब, पहुंच मार्ग, सोसायटी सहित सार्वजनिक उपयोग के निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने ग्राम कंचनपुर, दामीतितराही माल और बैगान टोला के बीच निर्माणाधीन पीडीएस लंबे समय बंद होने के कारण उन्होंने सरपंच, सचिव दान सिंह यादव , ग्राम रोजगार सहायक रामगोपाल, अनीला मरावी मोबेलाइजर, जनपद सीईओ समनापुर को सख्त निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सोसायटी को शीघ्र तैयार किया जाए, ताकि दामीतितराही एवं बैगान टोला के लोगों को सोसायटी के खाद्य सामग्री समय पर उपलब्ध हो सके। यदि काम न होने पर एसडीएम डिंडौरी को संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम पंचायत भाजीटोला में गांव के पेयजल व्यवस्था सुदृढ कराने के उद्देश्य से गोमती नदी के किनारे ट्यूबवेल लगाया गया है, ताकि गांव के लोगों को समय पर पर्याप्त पानी मिल सके। उक्त ट्यूबवेल बंद एवं खराबी होने के कारण गांव के लोगों के द्वारा पानी की मांग को गंभीरता से लेते हुए पीएचई विभाग को तत्काल ट्यूबवेल चालू कर पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने के निर्देश दिए ताकि गांव के लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके। साथ ही गांव के लोगों को समझाइश दी गई कि शासकीय संपत्ति, आप की संपत्ति समझकर उसकी देखभाल एवं रखरखाव करें ताकि आप सभी को समस्याओं का सामना न करना पड़े। मौके पर सचिव मंजू सिंह उद्दे, सरपंच अनुसुईया ठाकुर एवं ग्राम के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। इसी के साथ भाजीटोला से चांदरानी पहुंचमार्ग पर बनाए जा रहे पुलिया निर्माण का स्थल निरीक्षण किया, पुलिया का निर्माण एवं मरम्मत कार्य गुणवत्ताहीन होने पर सीईओ जनपद पंचायत, सचिव, रोजगार सहायक को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने खेत तालाब निर्माण स्थलों पर जाकर गहराई, चौड़ाई एवं मृदा निकासी की गुणवत्ता की जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने किसानों से चर्चा कर उनके अनुभव जाने और योजनाओं से लाभ की जानकारी ली। श्रीमती मारव्या ने मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों की उपस्थिति, भुगतान व्यवस्था एवं कार्यस्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कार्यस्थलों पर पर्याप्त पेयजल, छाया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कार्यों में महिला श्रमिकों की भागीदारी को उन्होंने विशेष रूप से सराहा और आत्मनिर्भरता की दिशा में इसे एक सशक्त कदम बताया। निरीक्षण के अंत में श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, तहसीलदार समनापुर पंकज नयन तिवारी, दीपक आर्मो आरईएस, कार्यपालन यंत्री पीएचई, सहायक संचालक शानू चौधरी, कृषि उपसंचालक अभिलाषा चौरसिया, सहायक संचालक पशुपालन एचपी शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

';