मां नर्मदा जयंती पर विराजमान हुई नर्मदे मईया, भक्ति भाव के साथ महा आरती, हनुमान चालीसा सहित भंडारे का भव्य आयोजन

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । सिहोरा नगर के मुख्य बाजार मार्ग बड़ी होली स्थिति हनुमानजी मंदिर में 25 जनवरी 2026 को मां नर्मदा प्राकट्योत्सव पर मां नर्मदा मईया की प्रतिमा स्थापित की गई। मां नर्मदे जयंती के इस शुभ अवसर पर सुबह से देर रात्रि तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए।
वहीं इस दौरान मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विराजमान हुई बड़ी होली हनुमान मंदिर प्रांगण झंडा बाजार मार्ग सिहोरा में तीसरे वर्ष भी मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना के साथ साथ अखंड सुंदरकांड का पाठ व देर शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक पण्डित दिलीप दुबे, सीएम राइस स्कूल प्राचार्य अशोक उपाध्याय, आशीष यादव पवनपुत्र म्यूज़िकल द्वारा महा आरती करते एवं भक्तगण मौजूद रहें।
प्रसाद एवं भंडारे का वितरण देर रात्रि तक चलता रहा।
मां नर्मदा की महाआरती के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दिलीप दुबे , सी,एम,राइस स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार उपाध्याय, पंकज दुबे , दिलीप बंटू विश्वकर्मा, बसंत बिलैया, पूर्व पार्षद नीतू खत्री, रूप सिंह ठाकुर, सुनील दुबे, संतोष विश्वकर्मा,अंशुल विश्वकर्मा के साथ साथ नगर के श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजक, पवन पुत्र म्यूजिकल ग्रुप सिहोरा संचालक आशीष यादव, पप्पू परोहा, गोलू नामदेव, सत्यम पटेल, नयन त्रिपाठी, अंकुश सेन, संजय बर्मन, राज यादव रक्कू कोस्टा, सत्यम बर्मन अरुण यादव मां नर्मदा मैया के आयोजक बने। माता का चल समारोह बड़ी होली हनुमान मंदिर से हिरन नदी घाट खितौला में दूसरे दिन विसर्जन किया गया।



