सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरीक्षण
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओ.पी. चौधरी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर का औचक निरीक्षण किया। श्री चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्थ करने के निर्देश खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राजेश मिश्रा को देते हुए कहा कि मरीजों के साथ सहानभूति पूर्वक व्यवहार किया जायें।
मरीज चिकित्सक के पास एक उम्मीद लेकर आता उसे निराश न किया जायें और उसका निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा उपचार के साथ सभी निःशुल्क जाॅच कराया जायें तथा सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणो का समयावधि में अपने स्तर पर निराकरण खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
दवा स्टोर रिकार्ड को अपडेट रखे- डाॅ0 ओ.पी. चौधरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंह के वार्डो का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए तथा दवा स्टोर के रख रखाव एवं पंजी का निरीक्षण किया तथा दवा स्टोर प्रभारी राधेश्याम शर्मा को दवाईयों का रिकार्ड संधारण अपडेट करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो शीघ्र एक्सपायरी दवाईयाॅ है, उन्हें अगल से रखें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरहा का भी निरीक्षण किया तथा आयरन सुक्रोज लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती माताओं का फालोअप भी किया जायें एवं अस्पताल व्यस्थाएॅ सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएचओ-1 डाॅ के.एल. अहिरवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरहा के चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित थे।