राजकीय खेल मलखंभ में बरगांव के छात्रों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों गणतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राजकीय खेल मलखंभ में बरगांव के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला है। बताया गया कि नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मौजूद लोग छात्रों का उत्साह वर्धन करते नजर आ रहे थे। आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शहपुरा विधायक ने छात्रों को इक्कीस हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि जिला के वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम शहपुरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन अवसर पर नर्मदांचल विद्यापीठ सीबीएसई स्कूल, बरगांव के छात्रों द्वारा मध्यप्रदेश के राजकीय खेल मलखंभ का शानदार प्रदर्शन किया गया। छात्रों के उत्कृष्ट और रोमांचक प्रदर्शन से पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आयोजित कार्यक्रम के अंत में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने जनजातीय विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए भाजपा परिवार एवं स्थानीय नागरिकों की ओर से ₹21,000 की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जानकारी में बताया गया कि वर्ष 2013 में मध्य-प्रदेश शासन द्वारा मलखंभ को राज्य खेल घोषित किया गया था। मलखंभ एक पारंपरिक भारतीय खेल है, जिसमें लकड़ी के खंभे या रस्सी के सहारे जिम्नास्टिक एवं योगासन का अद्भुत प्रदर्शन किया जाता है। नर्मदांचल विद्यापीठ, बरगांव में विद्यार्थियों को मलखंभ जैसे राजकीय खेल का नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप छात्र प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे लेकर जिलेवासी गौरांवित महसूस कर रहे हैं।



