स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा हुई स्थगित
आगामी तिथियां पृथक से होगी जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में प्रारंभ होने वाली आगामी स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी।रा शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां पृथक से घोषित की जाएंगी। वहीं राज्य शासन के इस फैसले से परीक्षार्थियों,अभिभावकों और शिक्षकों ने राहत की साँस ली है।विदित हो कि परीक्षार्थियों को परीक्षा की चिंता से ज्यादा कोरोना का डर और परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने की सुविधा और वहां रहने की व्यवस्था की कमी सता रही थी।परीक्षार्थियों सहित अभिभावकों का मत है कि स्थिति सामान्य होने पर ही परीक्षा ओं का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि परीक्षार्थी जान जोखिम न डालते हुए तनाव मुक्त और निडर होकर परीक्षा में शामिल हो सके।