पहाड़ीखेरा में हुये हत्याकाण्ड के सभी आऱोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पन्ना। विगत शुक्रवार को ग्राम इटौरा थाना बृजपुर में पुरानी रंजिश को लेकर पानी भरने पर से विवाद होने पर गोली चलने की घटना हुई थी।घटना की सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी पहाडीखेरा सहायक उप निरीक्षक आर जी द्विवेदी द्वारा तत्काल चौकी पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर देखा गया तो एक युवक घायल अवस्था मे रोड पर पड़ा मिला था । जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भिजवाया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियो को घटना के अवगत कराया गया था। चौकी प्रभारी के द्वारा घायल युवक रावेन्द्र सिंह पिता बहादुर सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम इटौरा जिला पन्ना के भाई सुरजीत सिंह की रिपोर्ट पर गाँव के ही गटोला उर्फ कुबेर तिवारी ,लक्का तिवारी,लक्की तिवारी,एवं उसकी लड़की के विरूद्ध अपराध क्रमांक 142/2020 धारा 307,294,506,34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया। जिला चिकित्सायल पन्ना में इलाज के दौरान घायल युवक रावेन्द्र सिंह की मृत्यु हो जाने के बाद मामले में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अजयगढ़ श्री इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई । उक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित जगहों पर आरोपियों की तलाश की गई लगातार पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनसे पूँछताछ की गई, जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुये पुलिस टीम को बताया कि मृतक रावेन्द्र सिंह के पिता बहादुर सिंह से हम लोगों का पुराना विबाद चल रहा था। जिससे बहादुर सिंह से बदला लेने के लिये हम लोगों ने गोली मारकर रावेन्द्र सिंह की हत्या की है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं लाठी जप्त की गई है।
उक्त जघन्यतम हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक सिध्दार्थ शर्मा, चौकी प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,चौकी प्रभारी पहाडीखेरा सहायक उप निरीक्षक आर.जी.द्विवेदी,परि.उनि.स्मिता सिंह बघेल,सउनि वी.पी.मिश्रा,प्र.आर.अशोक शर्मा ,प्र.आर.दद्दू सिंह,आर.जागेन्द्र शर्मा ,आर.सुरेन्द्र ,आर.धीरेन्द्र सिंह ,आर.अशोक बागरी,आर. पदम सिंह,आर. गिरधारी ,आर.राकेश,आर. शेख हबीब,आर.बब्लू सिंह,आर.हेमराज,सैनिक राजाराम साहू एवं सायबर सेल टीम से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी , धर्मेन्द्र सिंह राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।