मण्डला नगर, मण्डला ग्रामीण मण्डल में प्रारंभ हुआ बूथ संपर्क अभियान
बूथ संपर्क में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके हुई शामिल
मण्डला। प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में 15 जून से मण्डला जिले के विभिन्न मण्डलों सहित मण्डला नगर, मण्डला ग्रामीण मण्डल में बूथ संपर्क अभियान का आगाज हुआ। बूथ संपर्क में मण्डला सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी शामिल हुये। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि भाजपा के मण्डल संरचना के तहत कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ में रहने वाले नागरिकों तक संपर्क अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार 2 के पहले वर्ष में लिये गये ऐतिहासिक निर्णय एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जनता के नाम भेजे गये संदेश के पत्रकों को लेकर पहुंच रहे हैं। मण्डला नगर के राजराजेश्वरी और जवाहर वार्ड एवं ग्रामीण मण्डल के ग्राम पंचायत बिंझिया से संपर्क अभियान की शुरूआत हुई संपर्क अभियान में केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश एवं केन्द्र सरकार के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का पत्रक लेकर क्षेत्र के नागरिकों के घर पहुंचे तथा उनसे केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के मिल रहे लाभ की चर्चा की एवं क्षेत्र के विभिन्न जानकारियों से अवगत हुए नगरीय क्षेत्र के वार्डो में संपर्क के दौरान प्रधानमंत्री आवास उज्जवला योजना स्वच्छता कार्यक्रम, संबंल योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नागरिकों से चर्चा भी की संपर्क अभियान लगातार नगरीय क्षेत्र एवं जिले के सभी मण्डलों में चरणबद्व रूप से चलेगा संपर्क के दौरान जन-जागरूकता अभियान को चलाते हुए भाजपा कार्यक्रर्ता सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का भी पालन करते हुए सतत बूथ संपर्क अभियान करेंगे इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, ग्रामीण मण्डल प्रभारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर निखारे,जयदत्त झा नरेश कछवाहा, संदीप सिंह,रवि सोनवानी विवेक ठाकुर, शशि पटैल, सुदीप ब्रजपुरिया, दिनेश चौधरी, आकाश क्षत्री, सुधा गौतम, रेवती रमन कछवाहा, रश्मि पटैल, बैशाखू नंदा, अभिषेक गौतम, भूपेन्द्र झारिया, अभिषेक बिलैया, निकेश्वर पटैल,आशीष झारिया, अंशुमाली शुक्ला, बंटी ठाकुर, निशा विश्वकर्मा, नागेन्द्र दीक्षित, सीमा मरावी, सारिका बैरागी, सूर्यकांत जंघेल वार्ड अध्यक्ष एवं पार्षद सहित कार्यकर्ता शामिल थे।